Hinduism is a unique confluence of many fasts and festivals. Each fast and festival has its own different significance, method of worship and beliefs. Ekadashi fast is very much recognized in Hinduism. Shatila Ekadashi is also one such fast. Shatila Ekadashi fast is falling on 7 February 2021 (Sunday). This fast is considered to be dedicated to Lord Krishna and Lakshmipati Vishnu. According to the mythological beliefs, the person who follows this fast with lawful mind with the right mind gets all kinds of happiness in life.
हिंदू धर्म कई व्रत और त्योहारों का अनोखा संगम है. हर व्रत और त्योहार का अपना अलग महत्व, पूजा विधि और मान्यताएं होते हैं. एकादशी व्रत की हिंदू धर्म में बहुत मान्यता है. षट्तिला एकादशी भी एक ऐसा ही व्रत है. षट्तिला एकादशी व्रत इस बार 7 फरवरी 2021 (रविवार) को पड़ रहा है. यह व्रत भगवान कृष्ण और लक्ष्मीपति विष्णु भगवान को समर्पित माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जो जातक सच्चे मन से इस व्रत का विधि-विधान से पालन करता है उसे जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है.
#Shattilaekadashi2021 #Paranvidhi